सबसे बड़ा वहम
पहले तुम अकेले थे ___आज तुम्हारे साथ कोई है
अगर कल को फिर से तुम अकेले हो जाते हो
तो दुख क्यों?
पहले तुम अकेले थे इसलिए ?___ या कुछ पल तुम्हारे साथ कोई था इसलिए?
जरा सा सोचोगे तो देख पाओगे की मीठा सपना बड़ा आनंद दायक होता है लेकिन सच तो यही है कि वो सपना है
और सपना कुछ पल का ही हो सकता है फिर नींद टूटता है, अगर सही में सपना ही है तो नींद जरूर टूटेगा,,
कितना जियोगे यार नींद में____
जो तुम्हारा है वो साथ केसे छोर सकता है, क्योंकि जो तुमहरा है वो कोई ओर नहीं बल्कि तुम खुद ही हो__और जब तक हम ज़िंदा है तब तक खुद का साथ नहीं छूट सकता और अगर छूट गया_ तो फिर वो तुम नहीं तुम्हारा सपना था** और सपना को सपने के भांति देख लेना ही उससे मुक्त हो जाना है फिर उसे भूलने का कोशिश नहीं करना पड़ता ___फिर काहेका दुःख कहेका सुख़.......
भार में जाए सब🤭😉
अगर कुछ पल साथ दे गया कोई __तो धन्यवाद दो उसे की तुमको सच ओर सपना का फर्क बोहत गहरा समझा गया
जागो यार ___सपनों से जागो बोहत सपनों का नींद ले लिए
फर्क कुछ नहीं पड़ता सिवाए दुःख के🥺
अगर सही में मौज चाहिए जीवन का ______तो
जो है उसे धन्यवाद दो जो नहीं है उसे भी ___तभी जिंदगी का असली मज़ा मिल सकेगा
Follow my #Telegram & Instagram, Facebook #Channel for shopping tricks and discount producted in any plateform sites like #Amazon, #flipkart , #NYKA, #Mintra etc.
ReplyDeleteTelegram channel:--
https://t.me/deals_article
Instagram channel:---
https://www.instagram.com/deals_baazar_amazon_flipkart/
Facebook Channel:---
Shopping_High_discounted_channel
facebook channel - https://www.facebook.com/amazingbazardeals
Whatsapp channel-- https://whatsapp.com/channel/0029VaAgJxtJUM2WoR1Ryv0w