Posts

Showing posts from August, 2020

सेक्स तो संपदा है और उसी संपदा की आखरी छोर ब्रम्हचर्य है

हो सकता है आपको हेडिंग देख कर झटका लगे पर हो सके तो थोड़ा सा समय लेके पढ़ लेना🙏 क्या आपको पता है? सेक्स हमरे अंदर मुफ्त में मिली सबसे अनमोल ओर मूल्यवान सम्पत्ति है  और हमारी आदत है हम मुफ्त में मिली चिजो का कदर नहीं करना जानते____और ये आदत हमे दिलाई गई है, सिखाई गई है जिसका परिणाम आज हमारे सामने है सेक्स को हम बिना जाने, बिना समझे इतना नीचे ओर गंदे नज़रों से देखते है , जिसके कारण आज दुनिया में ९० फीसदी से ज्यादा लोग सेक्स से ग्रसित है, जब की ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए था। और___ हमारे समाजिक तौर भी कुछ ऐसा है कि इस विषय में बात करने में हमे शर्म महसूस होता है, जरा सोचो____ जिससे पूरी कि पूरी सृष्टि का निर्माण हुआ है,  बल्कि जिसके लिए हम आज यहां है उसे ही शर्मसार बना चुके है बिना जाने समझे हमारे सारे तथाकथित पंडितो जो बड़े बड़े भाषण देते है कि ब्रम्हचर्य को साधो सेक्स के जाल में मत फसो_____ ये सब उन्हीं पंडितो का किया कराया हुए साजिश है , खुद तो जान नहीं सके और समाज को भी पूरा अंधा पट्टी पढ़ा दिए___  और___    मै यह कहना चाहता हूं कि जो भी ये ब्रम्हचर्य की बात जो...