Posts

Showing posts from September, 2021

सेक्स ऊर्जा(Sex Energy)

  हम कुछ प्रश्न की गहराइयों मे उतरेंगे .. हा....!        अगर ऐसा प्रश्न किसी के मन से उठता हो तो ही इस   पूरे ब्लॉग को ठीक ठीक पढ़ सकते है और अपने ज़िंदगी के अनुभव से जोड़ कर उसे देख सकते है..    वरना माफ करना..कोई ज़रूरत नही बनता इस ब्लॉग को पढ़ने का और अपना समय को व्यर्थ करने का____ तो प्रश्न है....  की आखिरकार सेक्स है क्या?  ये क्यों आता है? सेक्स का ख्याल आते ही हैं एकदम से बौखला क्यों जाते हैं हम? क्या सेक्स के ऊर्जा का कुछ सृजनात्मक उपयोग(creative) किया जा सकता हैं?  अगर किया जा सकता है तो कैसे?  क्या हम सेक्स के उपर यानि सेक्स को अपने समझ से कोई दिशा(Way) प्रदान कर सकते है?   इन सब शवालों की गहराई मे उतर कर बारीकी से देखने की कोशिस करेंगे... और साथ ही खुद के अनुभव (experience) से जोड़ कर देखेंगे...  हो सकता है इस ब्लॉग का दो चार पाठ बन जाए... क्योंकि शारीरिक और मानसिक स्तरों को देखने की कोशिश करेंगे _____जो की देखने में तो छोटे लगेंगे लेकिन इसका प्रभाव(impact) हमारे दैनिक जीवन में शारीरिक और मानसिक तरीके...